कैसे करें डी एल एड एग्जाम की तैयारी अध्ययन करें एक बार और सफलता बार बार


 

परीक्षा तैयारी की योजना परीक्षा की तैयारी कैसे करे

परीक्षा हेतु प्रभावी तकनीके :-

मेरे प्यारे मित्रो में आज फिर आप सभी के लिए कुछ नया लाया हुँ । आज हम परीक्षा के विषय में पढ़ेंगे । ये पोस्ट वैसे तो सभी के लिए है । पर आज मेने इस पोस्ट में केवल विद्यार्थी की सफलता एवं परीक्षा में अच्छे अंक लाने हेतु कुछ महत्वपूर्ण बाते लिखी है । मुझको आशा हे की छात्र इन बातों को याद रखेंगे और परीक्षा के समय इनका उपयोग करेंगे ।

परीक्षा के पूर्व

1 . पूर्णतया तैयारी हों

अभीष्ट परीक्षा हेतु आप अपनी पूरी श्रमता /योगयतानुसार पूरी तरह तैयारी करें । उन महत्वपूर्ण प्रश्नों पर जो पिछले वर्षो के प्रश्न-पत्रो से परिलक्षित है अध्य्यन करते समय अधिक ध्यान दें । इसका अर्थ यह नही हे की आप केवल चुनिन्दा प्रश्नों को ही तैयार करें , ना इसका अर्थ ये हे की शॉर्टकट में विश्वास रखे । इसका सीधा अर्थ यह हे की आपको यह ज्ञान होना चाहिए की अभी तक का परीक्षा का ट्रेन्ड जैसा हे यदि वैसा ही रहता हे तो आप इसके अनुसार पूरी तरह से तैयार रहे ।

2 . रिवीजन हेतु टाइम-टेबल बनाएँ

जो भी आपने पढ़ा है , उसको रिवीजन करने के लिए , अपना टाइम-टेबल तय करे । ध्यान रखे , अच्छे अंक अर्जित करने हेतु रिवीजन आवश्यक है । यह रिवीजन परीक्षा तिथि के कम-से-कम 15 दिन पूर्व हो जाना चाहिए ।

3 . आपके बनाये नोट्स सरल हों

आपके द्वारा बनाये गए नोट्स इस तरह से हो की देखते ही , संबन्धित विषय /टॉपिक के सम्बन्ध में सब कुछ ध्यान आ जाए । इसके लिए आप हेडिंग्स , सब हेडिंग्स को बिंदु बनाकर , प्वॉइंट को याद करने हेतु कोई अंग्रेजी एक्रोनीम तैयार कर सकते है ; जैसे किसी टॉपिक पर निम्न पॉँच पॉइंट्स है ---

implementation of policy ----- (i)
social effects ---- (s)
economic effects ---- (e)
financial effects ---- (f)
causes of failure ---- (c)

इन पॉइंटस का ध्यान रखने हेतु इन्हे (i,s,e,f,c) करके याद रखा जाना सरल होता है ।

4 . किसी प्रश्न को पूछने में हिचकिचाएं नही

यदि आपको कोई विषय- वस्तु समझ में नही आ रही है तो उस पर अपने मित्रो अध्यापको से चर्चा करे । उनसे पूछने में आपको हिचकिचाहट नही होनी चाहिए ।

5 . अंतिम समय में रिवीजन करने से दूर रहे

बहुत से छात्र , परीक्षा हाल में घुसने से पूर्व कुछ -न-कुछ पढ़ते या रिवीजन करते देखे जाते है । ऐसा नही करना चाहिए । ऐसा करने से आप तनाव ग्रस्त हो सकते है । आप डिप्रेशन या फ़ार्गेटफूलनेस (सब कुछ भूल जाना ) के शिकार हो सकते है ।

6. अच्छी तरह सोये और भोजन करें

बहुत से छात्र , परीक्षा के दिन न कुछ खाते है , न सोते है । सारी रात पढ़कर , दूसरे दिन परीक्षा देनेजाते हे । पूरी नींद एवं हल्का खाना दोनों ही ढ़ग से परीक्षा देने हेतु अति आवश्यक हे । आप परीक्षा को अपने ऊपर हावी न होने दे । परीक्षा हेतु आप काफी समय से तैयारी कर रहे है , आपको बहुत समान्य होकर परीक्षा देने जाना है ।

परीक्षा पूर्ण तरो-ताजगी से एवं तनाव रहित होकर देनी चाहिए ।

परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण तथ्य

परीक्षा की तिथि और दिन क्या है ?
परीक्षा का समय क्या है ?
परीक्षा में कितना समय आप को दिया जायेगा ?
पेन , पेन्सिल , रबर , शॉपनर , स्केल , कैलकुलेटर , पानी की बोतल , रुमाल जिन - जिन समान की आवशयकता हे उन्हें पहले ही अलग रख लें ।
अपना एडमिट कार्ड , रोल नंबर इत्यादि सम्भालकर पहले से ही ठीक जगह पर अन्य वस्तुओ के साथ रख लें ।

परीक्षा के दिन की तैयारी

1. जो आपको नही आता उससे परेशान न हों

परीक्षा के दिन इस बात को अच्छी तरह याद रखे की आप सब कुछ नही जान सकते । बहुत सी कमिया आपके द्वारा अपनी योग्यता / श्रमता के अनुसार तैयारी करने के बाद भी रह जाती है

2.प्रश्न को सोल्व करने से पहले प्रश्न को दो बार अवश्य पड़े

3 .बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए प्रश्न को कॉपी में उतारना उचित नही है   

4.लघूत्रीय सभी प्रश्नों को सोल्व करें उस पर आपको गलत भी होने पर १ नम्बर अवश्य मिलेगा  

5.अतिलाघुत्त्रीय प्रश्न अधिकतम दो लाइनों में ही लिखने का प्रयास करें 

6.प्रश्न में जितना पूछा जाये उतना ही लिखे अनावश्यक बातों को कदापि न लिखे.  

                                                                                                                                                                                                              KULDEEP SARASWAT

                            PRINCIAL O.D.M. COLLEGE

 

Post a Comment

0 Comments