About


 

Dr. Kuldeep Saraswat Author (Motivator)

Birth - 7th October 1989, in Mathura (UP)
 

Educational qualification - M.A. (English), M.Sc.(Botany), M.Ed., MBA and  Ph.D in Education from Bhagwant University, Ajmer

Award and Honor -  

2016 IPERA Agra conferred with Professor Ram Gopal Soni Memorial Award on Dr. Mahesh Bhargav’s (psychologist) presence

 2017 Best Writer award by Bhartiya Shiksha Vikas and Shodh Society Mathura

 2018 Best Speaker Award by HarPrasad Vyavhar Adhyan Sansthan, Agra

 2019 Brahman Gaurav Samman By Akhil Bhartiya Brahman Mahasabha, Mathura

2020 Nominated for Inspirational Mathura by Carefirst Foundation, Mumbai.

2022 Doctrates Degree in Education Psychology.

2023 Rashtreey Seva Samman by Sangam Akadmi, Kota, Raj. 

नमस्कार दोस्तो ,

K.D. PSYCHOLOGY HUB पर आपका स्वागत है

मेरा परिचय:- 

मैं formally आपसे अपना परिचय करा देता हूँ: My name is Dr. Kuldeep Saraswat (Psychology/Motivational Author)  वर्तमान में SHUBHAM UNIVERSITY, BHOPAL में रजिस्ट्रार पद पर कार्यरत हूं। मैं भारत के हृदय प्रदेश उत्तर प्रदेश की कान्हा नगरी गोकुल मथुरा से हूँ। वर्तमान समय तक मेरे द्वारा अनेकों कोर्सों के लिए मनोविज्ञान संबंधी 125 से अधिक पुस्तकों का लेखन कार्य पूर्ण किया जा चुका है ---- एवं मेरे द्वारा अनेकों प्रकाशनों के लिए मोटिवेशन कृतियों का भी लेखन किया जा चुका है जिसमे से " एक प्रयास" सबसे अधिक विक्री होने बाली पुस्तक रही है. इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!

मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में शिक्षक भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का निशुल्क सहयोग करना है ! जिस से आप सभी अपने माता पिता को खुशियां देकर उनका नाम रोशन कर सके। आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी  अभिलाषा है !!

मैंने यह वेबसाइट क्यों बनायी ? – 

K.D.PSYCHOLOGY HUB विशेष रूप से हिंदी माध्यम में शिक्षक भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए तैयार की गयी है|दरअसल मनोविज्ञान में  अभ्यर्थी कड़ी मेहनत के बाद भी सफल नहीं हो पाते|इसी समस्या को मद्देनजर रखते हुए इस वेबसाइट का निर्माण किया गया है|ताकि मनोविज्ञान से संबन्धित आने बाली समस्याओं से अभ्यर्थी  निजात पा सके । मैं उम्मीद करता हूँ की ये साइट आप सभी के लिए  रामबाण साबित होगी|


अगर आप किसी  शिक्षक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है , खास तौर पर किसी भी प्रदेश के tet exaam, B.Ed, D.El.Ed, M.Ed की तो आप सही जगह पर है ! यहां पर आपको मनोविज्ञान की सभी  जानकारियां और उनको याद करने की बेहतरीन ट्रिक उपलब्ध कराईं जाती है ! ताकि आपको  याद करने में कोई परेशानी का सामना न करना पडे ! इसके अलावा B.Ed, D.El.Ed, M.Ed, UPTET, CTET and Other State TET Exam से संबंधित विभिन्न पुस्तकें जो आपको तैयारी में सहायता हेतु आवश्यक है , उन्हें books menu में जाकर देख सकते है और अपनी तैयारी के आधार पर किसी भी नजदीकी पुस्तक विक्रेता से खरीद सकते है। इसके अतिरिक्त हमारे द्वारा लिखी गयी किसी भी पुस्तक को आप Amazon, Flipkart से भी घर बैठे मंगा सकते है। 

यहां आप पाऐंगे सभी शिक्षक भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं के अध्ययन के लिए उपयोगी और मददगार मनोविज्ञान ज्ञान , Motivational Posts, Qutos, परीक्षा की रणनीति (Exam Strategy), और भी उपयोगी साम्रगी जो जीवन में लक्ष्यों की प्राप्ति मे सहायक है !!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको परीक्षा में सफलता हेतु महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –आप बुक menu में जाकर देख सकते है।

हमसे संपर्क करे  – 

Email – kuldeepauthor2@gmail.com

अगर आप हमसे संपर्क करना चाहते है तो हमारे Contact Us Page के माध्यम से कर सकते है|


यदि आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से निशुल्क जुड़ना चाहते है तो व्हाट्सअप आइकॉन पर क्लिक करे और ग्रुप जॉइन कर ले। इसके अतिरिक्त आप अपना नाम और पता लिख कर  8433288661 पर भेज दें आपको ग्रुप से जोड़ दिया जाएगा । जंहा आपको समय समय पर निशुल्क pdf प्राप्त होती रहेंगी। 

साइट पर कार्नर में दिए गए K.D. PSYCHOLOGY HUB फेसबुक ग्रुप को जॉइन करने के लिए ग्रुप पर विजिट कर के join group क्लिक कर के भी आप हमसे जुड़ सकते है।

हमारे किसी भी ग्रुप से जुड़ने के किये किसी भी अभ्यर्थी से कोई शुल्क नही लिया जाएगा । K.D. PSHCHOLOGY HUB आप सभी के सेवा में मानवता के नाते सदैव निशुल्क ततपर है।

निवेदन फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें वो भी निशुल्क ही है 

 



Post a Comment

1 Comments

  1. बहुत बहुत बधाई कुलदीप जी

    ReplyDelete