परीक्षा में सफलता हेतु अचूक मन्त्र

 








                                                                        परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें 

                                                         परीक्षाओं में सफल होने के लिए ये करे, मिलेगीं सफलता 


अक्सर देखा जाता है की परीक्षा की तिथि घोषित होने पर ही छात्र घबरा जाते हैं इसके लिए परेशान रहते हैं कि परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें। कभी-कभी तैयारी करने का एक सही निर्णय न लेने के कारण विद्यार्थियों को असफलता का सामना करना पड़ता है परीक्षा में अच्छा स्थान प्राप्त करने के लिए खास बातों का ध्यान अवश्य रखें 1. कठिन विषयों को अधिक पढ़ें- प्रत्येक छात्र के लिए कोई न कोई  कठिन विषय होता है इसलिए ऐसे विषयों की तैयारी अधिक करें। कठिन विषयों को देखकर घबरा नहीं क्योंकि घवराने से परीक्षाओं का समय टल नहीं जाएगा।

 2. समय सारिणी बना कर पढ़ें- परीक्षा आने पर छात्र घबराने लगते है लेकिन ऐसा नही करना चहिये और परीक्षाओं के लिए अपने आप को पूरी तरह से तैयार रखना चाहिए अपनी टेबल पर समय सारणी अवश्य लगायें जिससे आप सभी विषयों में थोड़ा थोड़ा समय दे सकें। अपनी पढ़ाई की टाइम टेबल में सभी विषयों को स्थान दें ।

 3.नोटस बनाकर पढ़ें-  प्रयास करने के नोट्स बनाकर पढ़ा जाए नोट्स की  सहायता से आप महत्वपूर्ण तथ्यों को जल्दी समझ सकते हैं और पूरी किताब पढ़ने के लिए समय को बचा सकते हैं ।नोटस में भी परिभाषा आदि को हाइलाइट कर दें किताबों की अपेक्षा नोट्स से परीक्षा की तैयारी अच्छी की जा सकती है ।

 4. समस्याओं का समाधान- अधिकांश मेंने पढ़ते समय ये महसूस किया कि विद्यार्थी अपनी समस्या को अध्यापक के सामने नहीं रख पाते जबकि ये गलत है यदि आपके पास समस्या है तो आप अपने अध्यापक से मिलकर उसका समाधान करिए कभी-कभी ऐसा होता है के जिन टॉपिक्स पर हम असमंजस में होते हैं  परीक्षा में वही प्रश्न आ जाता है और दिमाग में यही आता है काश एक बार पूछ लिया होता।

 5. लिखकर पढ़ने की आदत डालें- अधिकांश ऐसा होता है कि विद्यार्थी याद करके भूल जाते हैं और याद रहने के बाद भी परीक्षा में उत्तर नहीं दे पाते इस समस्या से छुटकारा पाने का  सबसे अच्छा तरीका है  कि लिखकर पढ़ने की या ध्यान करने की आदत डालें।

 6. बैठ कर पढ़ाई करें- यदि आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या पढ़ रहे हैं तो लेट कर न पढ़ें क्योंकि पहला तो  इस प्रकार से पड़ने से  आंखों  पर अधिक जोर पड़ता है दूसरा नींद के झोंके भी आते हैं इसलिए पढ़ने में कुर्सी का प्रयोग अधिक करें । बैठे-बैठे थक जाने पर कुछ समय अंतराल  टहल भी सकते हैं। रात में पड़ने पर रोशनी का भी ध्यान दें  पढ़ने की टेबल को इस प्रकार सेट करें कि रोशनी किताबों पर ही पड़े जिससे आपकी आंखों पर कोई परेशानी ना हो । 


 यदि आप नहीं बदलना चाहते हैं तो दुनिया की कोई किताब आप को नहीं बदल सकती हैं 

 किताबों को चुनकर पढ़िये क्योंकि  किताबे सही और गलत दोनों रास्ते पर ले जाती हैं । 

 यदि आपको पढ़ने की आदत नहीं है, तो आप गहरे हुए पानी की तरह जो कुछ समय बाद दुर्गंध देने लगता है


 7. परीक्षाओं के समय में सोने का समय - आजकल के विद्यार्थी अधिकांश अधिकांश करते हैं कि रात भर पढ़ते हैं और पूरे दिन सोते हैं लेकिन ऐसा करने पर हानि होती है,  परीक्षा हॉल में झपकिया आने लगती है। रात्रि  10:00 बजे तक ही पढ़े बाकी का सुबह 4 बजे से पढ़ाई प्रारम्भ करे।   

8. गैस पेपरों पर अधिक निर्भर न रहे- विद्यार्थी अधिकांश बाजार में विकने बाले शार्ट नोट्स पर निर्भर रहते है जिनकी सहायता से वे अधिक अच्छी तैयारी नही कर पाते है और न ही परीक्षा में प्रश्न आते है। जिससे विद्यार्थी को असफलता हाथ लगती है।इसलिए ऐसी गलती न करें।।



 *लेखक

कुलदीप सारस्वत( प्राचार्य)

ओ.डी.एम कॉलेज,राया, मथुरा*

Post a Comment

1 Comments

  1. वाह सर क्या बात है 👌
    बिलकुल सही बात कही है आपनें 🙏

    ReplyDelete