डी.एल.एड.प्रथम सेमेस्टर (द्वितीय प्रश्न पत्र) राखी प्रकाशन आगरा द्वारा प्रकाशित - कुलदीप सारस्वत 8433288661

 




राखी  प्रकाशन आगरा द्वारा प्रकाशित डी. एल.एड. प्रथम सेमेस्टर (प्रथम प्रश्न पत्र) के सभी प्रशिक्षुओं हेतु।

एक वार पढ़िए ओर पाइए सफलता का अचूक मन्त्र

उक्त पुस्तक में पूर्व में हो चुकी परीक्षाओं के  5 year के साल्व्ड पेपर लगाए गये है इस से छात्रों को समझने में आसानी होगी। पुस्तक में सभी विन्दुओ को बहुत ही सरल भाषा मे प्रस्तुत किया गया है प्रत्येक इकाई के पीछे समरी दी गयी है जिससे  प्रत्येक इकाई को अच्छी तरह समझा जा सके। 

मनोविज्ञान में सफलता प्रॉपटी करने  हेतु एक वार अवश्य मंगाये ओर अध्ययन करें।


किताब की पीडीएफ़ के लिए यंहा क्लिक करें 

प्रथम सेमेस्टर मे सफलता प्राप्त करने हेतु आज ही आनलाइन ऑर्डर करें 

हमारे व्हाटस्प ग्रुप से जुड़े और पाये सभी अपडेट्स ओर पीडीएफ़ बिल्कुल निशुल्क आज ही जॉइन करें 

नमस्कार दोस्तो ,


K.D. PSYCHOLOGY HUB पर आपका स्वागत है – अगर आप किसी  शिक्षक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है , खास तौर पर किसी भी प्रदेश के tet exaam, B.Ed, D.El.Ed, M.Ed की तो आप सही जगह पर है ! यहां पर आपको मनोविज्ञान की सभी  जानकारियां और उनको याद करने की बेहतरीन ट्रिक उपलब्ध कराईं जाती है ! ताकि आपको  याद करने में कोई परेशानी का सामना न करना पडे ! इसके अलावा B.Ed, D.El.Ed, M.Ed, UPTET, CTET and Other State TET Exam से संबंधित विभिन्न पुस्तकें जो आपको तैयारी में सहायता हेतु आवश्यक है , उन्हें books menu में जाकर देख सकते है और अपनी तैयारी के आधार पर किसी भी नजदीकी पुस्तक विक्रेता से खरीद सकते है। इसके अतिरिक्त हमारे द्वारा लिखी गयी किसी भी पुस्तक को आप Amazon, Flipkart से भी घर बैठे मंगा सकते है। 


यहां आप पाऐंगे सभी शिक्षक भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं के अध्ययन के लिए उपयोगी और मददगार मनोविज्ञान ज्ञान , Motivational Posts, Qutos, परीक्षा की रणनीति (Exam Strategy), और भी उपयोगी साम्रगी जो जीवन में लक्ष्यों की प्राप्ति मे सहायक है !!

मेरा परिचय:- 

मैं formally आपसे अपना परिचय करा देता हूँ: My name is Kuldeep Saraswat  और मैं भगवंत विश्विद्यालय से अनाथ बच्चों में  शोध कार्य कर रहा हु।  वर्तमान में O.D.M group of institute, Raya, Mathura में प्राचार्य पद पर कार्यरत हूं। मैं भारत के हृदय प्रदेश उत्तर प्रदेश की कान्हा नगरी गोकुल मथुरा से हूँ। वर्तमान समय तक मेरे द्वारा अनेकों कोर्सों के लिए मनोविज्ञान संबंधी 110 से अधिक पुस्तकों का लेखन कार्य पूर्ण किया जा चुका है ---- इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!


MR KULDEEP SARASWAT 

8433288661

Post a Comment

0 Comments