राजीव एकेडमी में मुख्य वक्ता रहे डा. कुलदीप सारस्वत, कुलसचिव शुभम विश्वविद्यालय

राजीव एकेडकी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के बी एड विभाग के छात्र/छात्राओं के लिए मानव जीवन में मनोविज्ञान की भूमिका पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य वक्ता डा. कुलदीप सारस्वत, (मनोविज्ञान/मोटिवेशनल लेखक) कुलसचिव शुभम विश्वविद्यालय रहे। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य वक्ता के द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके हुआ।  विभाग के अध्यक्ष डा रविकांत जी ने मुख्य वक्ता को वुके भेंटकर एवम दुप्पटा उड़ाकर सम्मान किया, कार्यशाला में डा हीरेंद्र सिंह, डा डी बी समदिया, पीवी गोस्वामी, अवधेश अथइया, डा प्रीतिवाला तिवारी, डा मंजू गर्ग आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा स्नेहलता चतुर्वेदी द्वारा किया गया।

अनेकों दैनिक अखवारों में प्रकाशित सभी मीडिया बंधुओं को ह्रदय से बहुत बहुत धन्यबाद, 




डा कुलदीप सारस्वत 
मनोविज्ञान/मोटिवेशनल लेखक
कुलसचिव - शुभम विश्विद्यालय
8433288661








 


Post a Comment

0 Comments