कुलदीप को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया

सभी पत्रकार बन्धुओ को ह्रदय की गहराइयों से बहुत बहुत धन्यबाद


मथुरा: भगवंत यूनिवर्सिटी, अजमेर के शोध छात्र कुलदीप सारस्वत को शिक्षशास्त्र विषय में शोध कार्य के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। डॉ.कालिंदी लाल चंदानी के निर्देशन में शोध शीर्षक "मथुरा जिले के माध्यमिक स्तर के अनाथ व सनाथ छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और शैक्षणिक उपलब्धि का तुलनात्मक अध्ययन" के ऊपर शोध किया है। कुलदीप सारस्वत मूलतः गांव गढ़ी, महावन मथुरा के मूल निवासी है। वे बीते कई वर्षों से लेखन कार्य कर के शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान बनाई है। इनके द्वारा मनोविज्ञान की 100 से ज्यादा पुस्तकों का लेखन कार्य किया जा चुका है जिनका अध्ययन उत्तर प्रदेश के अलाबा अन्य प्रदेश के छात्र भी कर रहे है। वे अपनी सभी उपलब्धियों का श्रेय अपने गुरुजन, माता पिता के साथ अपने बढे भाइयों की लगन और मेहनत को देते है।














 

Post a Comment

0 Comments